जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
कलेक्टरेट कंपाउंड में खुलेआम टीएल बैठक में आए कर्मचारी के ड्राइवर और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा खेला जा रहा था ताश पत्ता और जुआ तस्वीर कैमरे में कैद हुई तो कहा टाइम पास कर रहे हैं जबकि पैसों के साथ लेनदेन कर जुआ खेला जा रहा था इस कोरोना काल जैसे संवेदनशील समय पर शासकीय जिला मुख्यालय की कंपाउंड में इस तरीके से गतिविधि होना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है वह भी शासकीय कर्मचारियों द्वारा इस तरीके ताश पत्ती खेलना अनुचित के साथ-साथ बेहद कुकृत्य है कलेक्ट्रेट कार्यालय में सरकारी कर्मचारी जुआ खेलते हुए। कोरोनावायरस कोविड-19 को लेकर पूरा देश परेशान है। वहीं रायगढ़ के कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार के दिन टीएल बैठक में आए, कुछ सरकारी कर्मचारी और अधिकारी के ड्राइवर खुलेआम कलेक्ट्रेट कार्यालय में ताश में दांव लगाते देखे गए। जब उनकी नजर कैमरे पर पड़ी तो कुछ का तो कहना था कि और अच्छे से वीडिओ बना लो। वहां ताशपत्ती खेल रहे कर्मचारी,न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। और ना ही माक्स लगाए थे। हाल ही में रायगढ़ पुलिस 32 लोगों को कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने जुर्म दर्ज किया है यह सभी सारंगढ़ के पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मना रहे थे। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी इन पर क्या कार्यवाही करती है।