कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।
कोरिया। कमर्शियल माइनिंग वाणिज्यिक खनन के माध्यम से अनुमति दिए जाने वाली नीति कोयला खनन पर रोक लगाने संबंधी प्रमुख मांग के साथ मुख्य रूप से 5 सूत्री मांगों को लेकर बीके के एम एस, एचएमएस, एटक, सीटू, इंटक, एसईकेएमसी, एसटी एससी ओबीसी एसोसिएशन, इन मोसा, सिस्टा ,ऑपरेटर एसोसिएशन चिरमिरी क्षेत्र के संयुक्त आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल का पूर्ण समर्थन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक सदस्य व प्रदेश प्रतिनिधि अधिवक्ता शाहिद महमूद ने करते हुए कहां है कि श्रम संगठनों की सभी मांगे जायज व श्रमिक तथा उद्योग हित की हैं जिस पर केंद्र सरकार को हठ का रवैया छोड़कर इन मांगों के समर्थन में उचित कार्रवाई करनी चाहिए अधिवक्ता शाहिद महमूद ने कहा कि वह और उनका संगठन संयुक्त श्रम संगठन व श्रमिकों के हित में तन मन धन से बराबर खड़ा है संयुक्त श्रम संगठनों का जैसा भी निर्देश होगा उस पर वह व उनका संगठन तत्काल कदम उठाने को तत्पर रहेगा वही वह क्योंकि अधिवक्ता पेशे से जुड़े हैं इसलिए संयुक्त श्रम संगठन के हित में किसी भी न्यायालय कार्य को निशुल्क रूप से करने का भी वादा करते हैं।