Home समाचार पोतरा ग्राम पंचायत में हो रहा शासकीय राशि का बंदरबांट? सीसी रोड...

पोतरा ग्राम पंचायत में हो रहा शासकीय राशि का बंदरबांट? सीसी रोड पर डाल दिया गया मिट्टी ग्रामीणों को हो रही चलने में परेशानी

79
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। ग्राम पंचायत पोतरा के उरांवपारा से लेकर तुर्री मोहल्ला को जोड़ने वाली सीसी रोड दलदल में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों काे आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत द्वारा मुरमीकरण के नाम पर मिट्टी डाल दिया गया है। इसके चलते सड़क पर ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों द्वारा कई बार सड़क पर मुरमीकरण करने की मांग की गई, लेकिन कभी किसी बहाने तो कभी  लॉकडाउन का हवाला देकर गांव के मुखिया ने हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाकर टाल दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार इसे सरपंच की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। वही पोतरा सरपंच के मुताबिक इस रोड के बीच बीच में गड्ढो को मुरुम से भरा जाना था किंतु पूरे रोड पर मिट्टी डालने की वजह से अब लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।


सरपंच-सचिव कर रहा शासकीय राशि का दुरुपयोग

इस मामले में जब पोतरा के सरपंच मनमोहन सिदार से बात की गई तो सरपंच ने बताया कि सीसी रोड बीच-बीच में टूट गया था जिसमे मुरुम डालना था लेकिन पूरे सड़क में मिट्टी डाल दिया है। सीसी सड़क में इसलिए मुरुम डालने के किये बोला गया था कि सड़क पर चलने में ग्रामीणों को कोई परेशानी मत हो। सड़क पर डाले गए मिट्टी से लोगों को अब दिक्कतें हो रही है। हम उसे साफ करवा देते हैं। और जब पूछा गया कि पहले तो मूलभूत राशि आहरण कर मुरुम की जगह मिट्टी डाली गई अब सफ़ाई करने के पैसे कहां से आएंगे तो सरपंच ने बड़ी ही चालाकी से बताया कि जान तो रहे हो पंचायत में इधर उधर करके जुगाड़ बनाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here