
धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। वन मण्डल धरमजयगढ़ में हाथियों के द्वारा नुकसान या इंसानों को मारने सम्बंधित खबर आती रहती है।लेकिन आज हाथी की मरने की खबर आई है।घटना धरमजयगढ़ के गेरसा की है।जहाँ एक कम उम्र की हाथी की मौत करंट लगने से हो गई है।बताया जा रहा है कि गांव से कुछ दूर भादो राम राठिया के खेत में ट्यूबबेल के पास हाथी ने अपने मुंह से विद्युत् प्रवाहित तार को दबा दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।वन मण्डलाधिकारी एवँ उनकी टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।