Home समाचार कलेक्टर की निगरानी में चल रहा अस्वस्थ हाथी का इलाज

कलेक्टर की निगरानी में चल रहा अस्वस्थ हाथी का इलाज

57
0

कोरबा-जोहार छत्तीसगढ़।

रविवार को कोरबा के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में एक ग्रामीण के आंगन में घुसे बीमार हाथी की हालत 24 घंटे के बाद अभी भी गंभीर बनी हुई है कोरबा से गए वेटनरी डॉक्टरों की टीम बीमार हाथी को ड्रिप लगाने के साथ इलाज करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए 24 घंटे तक हाथी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सका जिससे पता चल रहा है कि हाथी काफी कमजोर हो गया है वन विभाग की माने तो हाथी लगभग 7 वर्ष का है । अब आज 24 घंटे बीत जाने के बाद रायपुर और बिलासपुर की पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची है और हांथी का इलाज कर रही है मामले में कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि हाथी को जिला प्रशासन के ओर से उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है हर संभव प्रयास करते हुए हाथी को बचाया जाएगा फिलहाल बीमार हाथी को क्रेन के सहारे ग्रामीण के घर से उठाकर कुदमुरा वन परिक्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में ले जाकर इलाज किया जा रहा है मौके पर कोरबा डीएफओ एसडीओ सही फोरेस्ट की टीम मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here