प्रकाश मिश्रा, जोहार छत्तीसगढ़।
कुनकुरी। कुछ दिन पहले कुनकुरी होलीक्रास हॉस्पिटल से बच्चा चोरी का मामला सामने आया था। लेकिन सच्चाई कुछ और निकलकर सामने आ रही है। अदिवासी महिला को इस मामले में जेल भेज दिया गया है। जिसको न्याय दिलाने भाजपा नेता अब सामने आने लगे हैं। हमारे संवाददाता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में नव नियुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय से इस विषय पर दूरभाष पर बात की तो साय ने कहा कि रुकमणी गर्भवती थी इसका प्रमाण तो मितानिन, एएनएम दे रही हैं। जो शासन द्वारा दिए जाने वाले सभी टीके उस महिला को लगाए हैं। वह अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती थी। और अस्पताल वालों उसे बताया कि आपका बच्चा हुआ है। और जब वह अपने बच्चे को मांगी तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे बच्चा नही दिया । जिससे वह दूसरे के बच्चे को लेकर चली गई। साय ने कहा इस की जानकारी मुझे मिली है मैं अभी बाहर हूँ वापस आकर अपने स्तर में तहकीकात करूँगा। सुना हूँ मितानिन एवँ अन्य लोंगों पर केस वापस लेने या बयान बदलने का दबाब बनाया जा रहा है। मुझे तो लगता है इस मामले में अस्पताल एवँ पुलिस विभाग की मिलीभगत है। एक तो बेचारी को बच्चा नही दिए ऊपर से जेल भेज दिए। एक गरीब आदिवासी महिला पर बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। अस्पताल प्रबंधन एवँ स्थानीय पुलिस पर भी जाँच होनी चाहिए। यह पूरा मामला बहुत ही संदिग्ध है, अस्पताल प्रबंधन को बचाने पुलिस पर ऊपर से दबाब होगा।आदिवासी समुदाय की प्रसूति महिला को जेल भेज देना मानव अधिकार का मामला बनता है।