Home समाचार धरमजयगढ़ में कोरोना का कहर, सुरक्षित नहीं अब न गाँव, न शहर...

धरमजयगढ़ में कोरोना का कहर, सुरक्षित नहीं अब न गाँव, न शहर … जानिए क्या सच्चाई

71
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। जैसे-जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है। शासन नियमों में ढील देते जा रही है।कोरोना के शुरुआती दौर में पूर्ण लॉक डाउन था जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगा था। अब तो सब कुछ सामान्य हो गया है। प्रदेश के साथ-साथ अब कोरोना का कहर धरमजयगढ़ में भी टूट पड़ा है। कल रात धरमजयगढ़ से 8 किलोमीटर दूर नरकालो में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है।जो लैलूंगा के बरखोरिया का रहने वाला है। और 6-7 दिन पहले नरकालो मेहमान बनकर आया था।. उक्त व्यक्ति का सैम्पल लैलूंगा में लिया गया था। जिसका रिपोर्ट कल पॉजिटिव आया है।कोरोना का वह मरीज नरकालो आ के कई जगह मजदूरी कर रहा था। क्योंकि वह व्यक्ति न यहाँ क्वारँटाईन सेंटर में था, और न ही होम आइसोलेट था। अब लोंगों में चिंता हो गई है कि वह व्यक्ति कहाँ-कहाँ कितने लोंगों से मिला है। बताया जा रहा है कि वह धरमजयगढ़ के किसी दुकानदार के यहाँ काम कर रहा था।फिर भी लोंगों में कोरोना को लेकर सावधानी नही बरती जा रही है। सब जगह पहले की भाँति सामान्य तौर से काम काज हो रहा है। न तो मास्क की जरूरत दिख रही है और न ही शोसल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। अब तो लगता है लोंगों को न कानून का भय है न कोरोना का डर, जबकि कोरोना अब घूमने लगा है गांव -गांव, शहर-शहर।


नरकालो में मिला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ताज यहाँ करता था काम


नरकालो में मिला कोरोना मरीज बाहर का रहने वाला है। कुछ दिन पहले हमारे गांव आया था। जिसकी जानकारी हमे नही दी गई थी। लेकिन जब रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो पता चला कि वह नरकालो में रह रहा है। पूछताछ से पता चला है वह व्यक्ति धरमजयगढ़ के ताज यहाँ काम करने जाता था।
युवराज सिंह राठिया, सरपंच नरकालो

ग्राम नरकालो को रात में ही चारो तरफ से सील कर दिया गया है, अब देखना यह है कि जहाँ काम करता था वहाँ सील होता है नही?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here