Home समाचार कुनकुरी बच्चा चोरी मामले में रुकमणी को न्याय दिलाने सड़क पर उतरेंगे-गोमती...

कुनकुरी बच्चा चोरी मामले में रुकमणी को न्याय दिलाने सड़क पर उतरेंगे-गोमती साय

135
0


प्रकाश मिश्रा जोहार छत्तीसगढ़

कुनकुरी। कुछ दिन पहले कुनकुरी के होलीक्रास हास्पिटल से बच्चा चोरी मामले में एक महिला को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।जबकि महिला का कहना है कि वह गर्भवती थी और उसी हास्पिटल में जचकी हुई है।मामला बड़ा गम्भीर है अब इसमें कई बड़े नेता जाँच कर न्याय करने की मांग करने लगे हैं।इसी मामले में हमारे संवाददाता ने दूरभाष से लोकसभा सांसद गोमती साय से बात कि जिसमे साय ने कहा कि कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी।कुछ लोंगों ने मेरे संज्ञान में लाया था कि होलीक्रास कुनकुरी से बच्चा चोरी हुआ है।लेकिन मामला अब यूटर्न ले लिया है।क्योंकि पता चला है कि रुकमणी खुद गर्भवती थी।जो होलीक्रास में ही जचकी हुई है।जब वह अपने बच्चे को मांगी तो हास्पिटल वालों ने उसको बच्चा नही दिए ।तो वह दूसरों के बच्चे को लेकर चली गई।साय ने कहा मैं तहकीकात में जाना चाहती हूँ ताकि हकीकत क्या है।अगर बात में सच्चाई है तो कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और पीड़िता को न्याय मिलनी चाहिए।इससे पहले उस अस्पताल में ऐसे घटना कभी नहीं हुआ।लेकिन कांग्रेस सरकार अस्पताल में कई तरह की घटनाएं हो रही है।पहले हिंदुओं को धर्म परिवर्तन के लिए बरगलाने एवँ अब बच्चा छिपाने का आरोप लग रहा है।जिससे कहीं न कहीं अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान तो लगता है।पुलिस विभाग को जमीनी स्तर में जाके जाँच करना चाहिए।ताकि सच्चाई सामने आ सके।इस घटना में शासन का भी हाथ नजर आ रहा है।कांग्रेस शासन काल में इस तरह घटनाएं होना उनकी लापरवाही को दर्शाता है।शासन प्रशासन जमीनी स्तर पर जाँच न्याय करें।अगर जरूरत पड़ी तो हम न्याय दिलाने सड़क पर उतरेंगे।ताकि रुकमणी को न्याय मिल सके और एक माँ को उसका बच्चा मिल सके।


इस मामले में कई रहस्य छिपा है


इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि ग्रामीण, आया, मितानिन, एएनएम सभी का कहना है कि रुकमणी गर्भवती थी।वहीं अस्पताल प्रबंधन सीसी टीवी फुटेज में रुकमणी को बच्चा लेकर बाहर जाने का वीडियो दिखा रहा है।लेकिन रुकमणी को अंदर जाने का वीडियो नही दिखा रहा है।तो आखिर वह अंदर गई कहाँ से सब जाँच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here