Home समाचार राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवाओं को दिया जा रहा कम राशन...

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवाओं को दिया जा रहा कम राशन … आमनारा के पहाड़ी कोरवाओं ने पीडीएस संचालक की शिकायत लेकर पहुंचे एसडीएम के पास

93
0

भरत साहू, जोहार छत्तीसगढ़।

धरमजयगढ़। देश कोरोना वायरस के संक्रमण से त्रस्त है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने केंद्र व राज्य सरकार ने क्रमशः लॉक डाउन को जारी रखा है। लॉक डाउन की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा मार मजदूर व निम्न वर्ग को पड़ा है। जिसकी सुध लेकर राज्य सरकार बीपीएल एवँ अंतोदय कार्डधारियों को तीन माह तक निःशुल्क राशन देने का निर्णय लिया है। वहीँ केंद्र सरकार भी पीएमजीकेएवाई योजना के तहत निःशुल्क अतिरिक्त राशन दे रही है। ताकि परेशानी को कुछ कम किया जा सके। लेकिन हितग्राही को जानकारी नहीं होने का फायदा उठाकर पीडीएस संचालक कम राशन वितरण कर रहे हैं। ऐसे ही आरोप विकासखण्ड धरमजयगढ़ के एक पीडीएस संचालक पर लगाया गया है। ग्राम पंचायत साजापाली के आश्रित ग्राम आमानारा के पहाड़ी कोरवा सुखदेव, विजय कुमार, साधराम, करमसाय सहित अनेक लोंगों ने पीडीएस संचालक पर कम राशन देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम धरमजयगढ़ में लिखित शिकायत करने की बात कही। पहाड़ी कोरवा जो राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र कहलाते हैं जो विशेष पिछड़ी जन जातियों में आते हैं।ऐसे लोगों को सही तरीके से राशन नही मिलना भ्रष्टाचार की हद हो गई। कुछ दिन पहले सांसद गोमती साय ने आमानारा आकर जरूरतमंद पहाड़ी कोरवा परिवारों को निःशुल्क राशन सामग्री वितरण की थी।लेकिन शासन से आए राशन का सही तरीके से नही मिल पाना बड़ी दुखद बात है। आपको बता दें पीडीएस संचालकों को जो सूचि दी गई है उसमें कम राशन दर्शाया गया है लेकिन उनके टेबलेट जिसमें कार्डधारी का फोटो लेते हैं। उसमें ज्यादा चावल की मात्रा को ज्यादा बता रहा है। जिसको जानकारी के आभाव में हितग्राही कुछ बोल नही पाता जिसका पीडीएस संचालक गलत फायदा उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here