Home समाचार कोरिया जिले में एक साथ मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

कोरिया जिले में एक साथ मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

66
0

कोरिया। चिरमिरी पोड़ी. कोरिया जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है। 30 मई को यहां के अलग-अलग इलाके से 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि रायपुर से आई रिपोर्ट के बाद जिले के सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने भी की है।

एक साथ 20 पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप मच गया है। सभी पॉजिटिवों को आनन-फानन में अंबिकापुर कोविड हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। अब जिले में कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें एक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुका है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है।

कोरिया जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारेंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच कराने रायपुर भेजा गया था। शनिवार को कुल 32 रिपोर्ट भेजी गई, इसमें 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

1 पॉजिटिव सोनहत विकासखण्ड के ग्राम रामगढ़, 17 पॉजिटिव चिरमिरी के अलग-अलग इलाके तथा 2 अन्य जगह पाए गए हैं। इनमें से 16 चिरमिरी आईटीआई स्थित क्वारेंटिन सेंटर, एक बरतुंगा क्वारेंटीन सेंटर में रुके हुए हैं।

वहीं एक मरीज 13 साल किशोरी होने की बात कही जा रही है। वर्तमान में कोरिया में कुल एक्टिव केस की संख्या 28 पहुंच चुकी है। हालांकि एक सप्ताह पहले एक संक्रमित युवक को डिस्चार्ज कर होम आइसोलशेन में रखा गया है।

सभी दूसरे राज्य से आए लोग
सभी लोग बाहर से आए हुए थे। जिनको अलग-अलग क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है। चिरमिरी में ही कुल 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों को अंबिकापुर कोविड हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।
डॉ. एस. कुजूर, बीएमओ, खडग़वां-चिरमिरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here