Home समाचार तमनार तहसील में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग तथा बिना मास्क के...

तमनार तहसील में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग तथा बिना मास्क के नियमों कि धज्जियाँ उड़ाते एसडीएम व तहसीलदार

24
0

तमनार-जोहार छत्तीसगढ़।  रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के तहसीलदार टी. आर. कश्यप एवं घरघोड़ा अनुविभीगीय अधिकारी (राजस्व) अशोक मार्बल तथा अदानी ग्रुप के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ तमनार के ग्राम बाजरमुड़ा के कुछ ग्रामीणों को लेकर दिनांक 21 मई 2020 को सायं तहसील ऑफिस भवन तमनार में बैठक आयोजित किया गया था। जबकि इन दिनों पूरे भारत देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन 04 के कारण किसी भी प्रकार कि बैठक या सभा सेमिनार तथा कुछ भी कार्यक्रम आदि करने कि मनाही है, किसी को अनुमती नहीं है। वहीं एक ओर जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी चरम पर है। जिन अधिकारियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को रोकने हेतु लॉक डाउन का पालन कराना चाहिए। उन्हीं के द्वारा यदि लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर, सारे नियम कायदे को ताक पर रख कर खुलेआम लॉक डाउन के नियमों कि धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। शासन – प्रशासन के सारे नियम कायदे को धत्ता बताते हुए तहसीलदार और एसडीएम ने बकायदा अदानी ग्रुप के साथ मीटिंग करते हुए चाय, पानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि अधिकारी इस दौरान अपने चेहरे पर फेस मास्क भी नहीं लगाये हैं। और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करा रहे हैं। लॉक डाउन को लेकर अधिकारी, कर्मचारी आखिर आमजनता को क्या संदेश देना चाहते हैं? अभी कुछ दिन पहले पूरे देश में लॉक डाउन के नियम कि पालन कराने को लेकर पुलिस कि लाठियों से लोगों के पिछवाड़े पर भयंकर शिकाई कि जा चुकी है। जिसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी भी बैक पुट पर आकर पुलिस प्रशासन को आम जनता से अच्छे व्यवहार करने को कहा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here