जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।प्रदेश में अब दिन प्रतिदिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है।प्रशासन में भी हड़कम्प मचा हुआ है।हर विषय को शासन गम्भीरता से ले रही है।18 मई को जय स्तम्भ चौक धरमजयगढ़ निवासी अजय शर्मा (अंजू)उम्र लगभग 40 वर्ष का निधन हो गया था।जिसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसके मृत शरीर से सेंपल लेकर जाँच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।जिस कारण उसका अंतिम संस्कार नही किया गया था।लेकिन उसका रिपोर्ट नेगेटिव आया है।अंजू के मौत के बाद आसपास के लोंगों में डर पैदा हो गया था।क्योंकि उसके पहले ही दिन कई घरों में जाकर काम किया था।लेकिन आकस्मिक निधन से खलबली मच गई थी।अब बात करें की अंजू की मौत कोरोना संदिग्ध क्यों लगा।सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही वह उड़ीसा से वापस आया था।लेकिन क्वारँटाईन नही किया गया था।जिससे वह कोरोना संदिग्ध लग रहा था।लेकिन निगेटिव आने से सभी ने राहत की साँस ली है।