धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में भी अब प्रतिदिन कोरोना मरीज मिलने लगे हैं।आज सूरजपुर जांजगीर के बाद रायगढ़ जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।ग्रीन जोन में शामिल रायगढ़ में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है।कोरोना पाए गए दोनों मरीज प्रवासी मजदूर हैं।दोनों मुम्बई से आए हैं।जिनको लैलूंगा क्वारँटाईन सेंटर में रखा गया था।ये दोनों मजदूर लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम तोलगे एवँ सोनाजोरी निवासी बताए जा रहे हैं।