जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। विश्व में कोरोना अब आधा करोड़ आबादी तक पहुंचने वाला है। भारत में भी लाख का आंकड़ा पार कर चुका है।कोरोना ने तो विश्व युद्ध से भी भयानक रूप बना डाला है।इसके आतंक से पूरी दुनिया हिल गया है।भारत में भी इसका कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।जबकि लॉक डाउन 4.0 जारी है।यदि लॉक डाउन नही किया होता तो स्थिति और भयानक होता।कोरोना को मारने के लिए हमको मॉस्क लगाने के साथ साथ सोशल डिस्टेन्स का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।उक्त कथन है भारतीय जनता पार्टी धरमजयगढ़ के महामंत्री भरतलाल साहू का उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए सन्देश दिया है कि हम सब को संकट की इस घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है।हमें थोड़ा अभी परेशानी जरूर हो रहा होगा लेकिन आने वाला समय सुखदायक होगा।इस राष्ट्रिय विपदा के समय हम सबको सरकार के साथ खड़े होकर उनके द्वारा जारी नियमों को पालन करना होगा।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनहित के अनेक फैसले लिए जा रहे हैं।वहीं सामाजिक संगठन,दानदाता भी आगे आकर लोंगों की मदद कर रहे हैं।कोरोना योद्धाओं के रूप में हमारे पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई या अन्य विभाग के कर्मचारी जो हमारे जान बचाने के खातिर अपने जान को दाँव पर लगाकर कार्य कर रहे हैं।ऐसे लोगों की सम्मान करने की जरूरत है।साहू ने आगे कहा कि कोरोना को हराने का सबसे आसान तरीका है वह है सोशल डिस्टेन्स का पालन करना। उन्होंने दानदाताओं एवँ कोरोना योद्धाओं के कार्यों की प्रसंशा करते साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।