Home देश लॉकडाउन 4.0 जारी 31 मई तक रहेगा लागू…गृह मंत्रालय ने जारी किया...

लॉकडाउन 4.0 जारी 31 मई तक रहेगा लागू…गृह मंत्रालय ने जारी किया गाईड लाइन …

70
0

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए तीसरे चरण के लॉक डाउन के बाद अब लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का यह चौथा चरण है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई. NDMA ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में चौथे चरण की लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंग रूप वाला होगा।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार…

मेट्रो और रेल सेवाएं अभी नहीं चलेगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी। शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।राज्यों के बीच आपसी सहमति के बीच बसों की सेवाएं।कंटेनममेंट ज़ोन को छोड़कर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी। कंटेनमेंट जोन में बस सेवाएं नहीं। बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर रहें। शाम-7 बजे सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। अब रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन राज्य तय करेंगे। स्वास्थ्यकर्मी एक राज्य से दूसरे राज्य में आ जा सकते हैं। स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांपलेक्स खुल सकते हैं। लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। अब देखना ये होगा की प्रदेश सरकार क्या निर्णय लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here