रायपुर। देश के साथ साथ अब छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोविड 19 से संक्रमित लोंगों की संख्या बढ़ती जा रही है।आज एक ही दिन में 18 कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं।जिसमें दो की रिपोर्ट सुबह आ गई थी। अभी नए 16 कोरोना मरीज पाए गए हैं।जिसमें बालोद जिले 7, बलौदाबाजार 6, कवर्धा 2 और 1 राजिम में पाए गए। आपको बता दें कि जितने भी मरीज मिले हैं।वह सभी क्वॉरेंटाइन में थे व सभी के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एम्स रायपुरअस्पताल भेजे गए थे। जहां से 16 लोगों की देर शाम को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं। आज के रिपोर्ट को देखते हुए और भी संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।