धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तांडव मचा रखा है। एक दिन में 90 हजार तक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसके संक्रमण की कड़ी को तोड़ने तीसरे चरण का लॉक डाउन जारी है। भारत सरकार ने सभी जिलों को रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन तीन वर्गों में बांटा है। जोन अनुसार कई नियमों में ढील दी गई है।जिसके कारण दुकान या अन्य प्रतिष्ठान खुलने लगे हैं। ताकि लोग जरूरत की सामग्री खरीद सकें।लेकिन क्या जनता या दुकानदार लॉक डाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। दुकान व् प्रतिष्ठानों में लोग भीड़ बढ़ाकर खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। आम नागरिकों के साथ साथ शासकीय अधिकारी कर्मचारी सुबह सब्जी या अन्य सामग्री लेने के बहाने थैला लेकर घर से निकलते हैं, और खाली थैला लेकर कुछ समय बाद घर जाते दिखाई देते हैं। मार्निग वॉक के बहाने भी कुछ लोग घूमते नजर आते हैं। जिससे लगता है अब लोग बेवजह घर से बाहर निकलकर कोरोना से लड़ने तैयार हो गए हैं। प्रतिदिन पैदल, साइकिल या ट्रक बसों में प्रवासी मजदूरों का धरमजयगढ़ मार्ग से आना जाना हो रहा है। कई बार तो ये रुककर भोजन पानी भी करते हैं।रायगढ़ जिले से लगे कोरबा में पहले कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीँ अब जांजगीर चाम्पा जिले में प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।जिससे अब रायगढ़ जिलेवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है। बाहर से आने वाले मजदूरों में अब कोरोना पाया जा रहा है। हालाकि उनको गांव से बाहर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है लेकिन क्या उनसे गाँव वाले सुरक्षित हैं। क्योंकि आम जन लॉक डाउन को गम्भीरता से नही ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में जारी लॉक डाउन का लोग कड़ाई से पालन करते नजर आ रहे थे।लेकिन अब सामाजिक दुरी का उलंघन, मास्क न लगाना मोटर साइकिल या अन्य वाहनों में अधिक सवारी घूमना आम दिनों के जैसा लगता है। जिससे साफ दिखाई देता है कि लोग अब कोरोना या जारी लॉक डाउन को गम्भीरता से नही ले रहे हैं। लगता है ऐसे में अब प्रसाशन या पुलिस को लॉक डाउन नियमों को कड़ाई से पालन करवाने की जरूरत है।
स्थनीय प्रशासन को चाहिए कड़ाई से लॉक डाउन पालन कराये
नगर में जिस तरह से लॉक डाउन को नजर अंदाज कर लोग घूमते फिरते दिखाई दे रहें हैं। उससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे नगर भी कोरोना की खतरे से ज्यादा दूर नहीं है। अगर लोग लॉक डाउन के तहत बनाये गए शोसल डिस्टेंस, बार बार हाथ धोना इन सभी बातों को गंभीरता से ले नहीं तो नगर में भी कोरोना फैलने में देर नहीं लगेगा? इस पर स्थनीय प्रशासन को चाहिए कि लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों पर कड़ाई से पालन करने के लिए दबाओं बनाये तक लोग लॉक डाउन का पालन करें।