Home समाचार जानिए क्वारँटाईन सेंटर में क्या क्या आवश्यक सामग्री एवँ सुविधा उपलब्ध कराना...

जानिए क्वारँटाईन सेंटर में क्या क्या आवश्यक सामग्री एवँ सुविधा उपलब्ध कराना है

68
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।

कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम एवँ नियंत्रण हेतु ग्राम पंचायतों में क्वारँटाईन सेंटर स्थापित किए गए हैं।सरकार के पहल से ग्रामीण अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।जिनके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में क्वारँटाईन सेंटर बनाया गया है।जहाँ आवश्यक सामग्री व् सुविधाएं उपलब्ध कराने सभी पंचायतों को आदेश जारी किया गया है।ताकि सेन्टर में रुके लोंगों को किसी तरह की परेशानी न हो।जिसमें अस्थाई शौचालय, स्नानगृह महिला पुरुष अलग अलग, पानी ड्रम, मग्गा गिलास, पँखा, लाईट, कूलर, दोना पत्तल, चौकीदार, सेनेटाइजर, फिनाइल, झाड़ू, गैस सिलेंडर, भोजन बनाने के बर्तन, भोजन 2 बार नास्ता 1बार, गद्दा, चादर, तकिया, साबुन सहित अनेक सुविधा उपलब्ध कराना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here