Home समाचार चिरमिरी निगम में लापरवाही व्यवस्था की कमी के बीच गंजाम से...

चिरमिरी निगम में लापरवाही व्यवस्था की कमी के बीच गंजाम से आए हुए 15 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए … कुछ लोग दिन में घूमते हैं और रात को घर चले जाते हैं…

54
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया। चिरमिरी,पिछले दिनों नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा पांच क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने जाने का रास्ता की तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया जा रहा था, आज के तारीख पर ईपास के जरिए दूसरे राज्यों से भारी संख्या में लोगों के आने से नगर पालिक निगम चिरमिरी के कोरोना से लड़ाई की तैयारियों की पोल खुलती नजर आ रही है। ग्रीन जोन या ऑरेंज जॉन से आने वाले लोग जिन सेंटरों में रखे जा रहे हैं वहीं रेड जोन से आए हुए लोगों को भी रखा गया है, सभी जोन से आए हुए लोगों को एक साथ रखकर बड़ी समस्याओं को न्योता देने का कार्य किया जा रहा है कोरिया जिले को सुरक्षित बताने वाले बुद्धिजीवी लोगों ने अब ईपास के माध्यम से बाहर से आ रहे लोगों के कारण खतरा बढ़ने की आशंका जताई। ओडिशा के गंजाम जिले से पिछले दिन 15 लोग  चिरमिरी आए हैं  जिसमें एक  गर्भवती महिला भी शामिल है लोगों ने बताया कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इन्हें जिस स्थान पर रखा गया है वहां नगर पालिक निगम का कोई कर्मचारी भी नहीं है और लगभग यही हाल सभी सेंटरों का है, कोरिया के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों ने बताया कि यहां जो लोग हैं वह रात को अपने घर चले जाते हैं दिन में उन लोगों को घूमते फिरते देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here