धरमजयगढ़ – जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला को जंगली हाथी ने कुचलकर मार दिया है। मृतिका पत्थलगांव खुर्द कि मंझनो बाई अपने साथियों के साथ कापू वन परिक्षेत्र के रिजर्व फारेस्ट 26 के कुमरता जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। उसी दरम्यान उनका जंगली हाथी से सामना हो गया। मंझनो बाई कुजूर के सभी साथी भागने में कामयाब हो गए, वहीं मंझनो बाई का जंगली हाथी से आमना – सामना हो गई, जिसे हाथी ने पटक – पटक कर मार डाले उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरी घटना कापू के परसा कि है, जहां लखनपुर सरगुजा का रहने वाला बौना कोरवा जो कि पिछले दो माह पूर्व अपने बेटी के घर आया हुआ था। जो कि अपने पत्नी के साथ राशन लेकर वापस जा रहे थे तभी उनका जंगली हाथियों से मुठभेड़ हो गई जिससे बौना राम कि मौके पर ही मौत हो गई। उल्लेखनीय है वन मण्डल में वर्ष 2005 से अब तक लगभग 26 लोगों की जान तेंदूपत्ता सीजन में जंगली हाथियों ने ले ली है। फिर भी जंगली हाथियों से लोगों के बचाव हेतु कुछ भी उपाय नहीं किए गये हैं।