लैलूंगा – जोहार छत्तीसगढ़। ग्राम पंचायत भेडीमुड़ा “अ” के आश्रित मुहल्ला ग्राम रामपुर के बायर ढोढ़ा तालाब के किनारे किसी आज्ञात महिला ने लगभग तीन चार महिने के नवजात शिशु के शव को तालाब में फेंक दिये थे। जो कि छत विक्षत अवस्था में शव मिलने से गांव में हड़कंप सी मच गई है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के रामपुर का यह पूरा मामला है। पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुची लैलूंगा पुलिस ने आज्ञात नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे मे लेकर जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीमुड़ा (अ) के आश्रित मुहल्ला रामपुर के बायर ढोढ़ा तालाब के पास कि है। गौरतलब है कि इससे बस कुछ ही माह यानी लगभग दो तीन माह पूर्व में भी ग्राम रामपुर में एक महिला ने अपने कलेजे के टुकड़े को पानी में फेंक कर लैलूंगा पुलिस को यह कह कर ध्यान भटकाने कि कोशिश कि थी, कि उसके गोद से किसी आज्ञात व्यक्ति ने उसके दुधमुहे बच्चे को छीन कर ले गया है। कहकर अपना पल्ला झाड़ रही थी। जिसे पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वयं पानी में फेंक कर अपराध करने कि बात को कबूल की थी। फिलहाल वह महिला जिला जेल रायगढ़ में है। तभी से पूरा भेड़ीमुड़ा गांव के नाम को इज्जत में पानी मिलकर सर्मसार किया जा रहा है।