धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना महामारी के इस दौर में सभी परेशान हैं। लेकिन कुछ लोग इस दौर में देवदूत बनकर काम कर रहे हैं। जिसमें से एक हैं स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली हमारी नर्स बहने जो परिवार से भी दूर रह कर लोंगों की सेवा कर रहे हैं। कोरोना वायरस से इस लड़ाई में नर्स बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है। आज विश्व नर्स दिवस है। इस मौके पर दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ परिवार धरमजयगढ़ ने सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ पहुंचकर ड्यूटी कर रहे नर्स बहनों को मिठाई देकर नर्स दिवस की बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन ने उनके कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज के इस कठिन संकट को मिटने में आप सभी विशेष योगदान दे रहे हैं। जिसे देश कभी नही भूलेगा। वहीं उपस्थित सभी नर्सों ने इस मौके पर याद करने पर जोहार छत्तीसगढ़ परिवार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कार्यकारी सम्पादक अशोक कुमार भगत, नगर पंचायत धरमजयगढ़ उपाध्यक्ष टारजन भारती, बीपीएम सूरज पटेल, पत्रकार भरतलाल साहू, पत्रकार गुरुचरण सिंह राजपूत, बिहारीलाल चौहान उपस्थित रहे।