धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। आगामी 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से कार्य कर रही नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले वर्ष किसानों को राहत देने के लिए किसान सम्मान निधि का ऐलान किया था। शुरुआती दौर में इस योजना का लाभ केवल खाताधारक और लघु सीमांत किसान को ही मिल रहा था लेकिन अब इसमें सुधार करते हुए सभी किसान चाहे छोटा हो या बड़ा और उसमें जितने भी हिस्सेदार हैं सभी को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य टीकाराम पटेल ने कहा कि इस योजना का सभी को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में किसानों के साथ इस योजना को लेकर कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को P1 P2 नक्शा एवं फोटो लेकर इसका एक फॉर्म प्रारूप को भरना पड़ता है और उसे पटवारी द्वारा कंप्यूटर में एंट्री किया जाता है। पटेल ने कहा कि इस योजना को लेकर किसान दिग्भ्रमित हैं। उन्हें सही जानकारी नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के अभाव में किसान फॉर्म फिल अप नहीं कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह किसानों के लिए एक महत्व कांची योजना है और यह निधि पाकर किसान वास्तव में अपने को गौरवान्वित एवं सम्मानित महसूस करता है।