धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के प्रकोप से कोई नहीं बचा है।प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी इसके शिकार हुए हैं।कोरोना संक्रमण से बचने देश में लॉक डाउन जारी है।कोरोना की मार पॉल्ट्री फार्म संचालक या इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी बुरी तरह पड़ा है।मुर्गी में कोरोना का अफवाह ने इस व्यवसाय का कमर तोड़ दिया है।लाखों करोड़ों का नुकसान झेल रहे व्यवसायी पुनः फार्म में चूजे डालने लगे हैं।हमारे संवाददाता ने जब पॉल्ट्री फार्म संचालक सुमित सरकार से बात की तो उन्होंने बताया कोरोना के कारण मुझे लाखों का नुकसान हुआ है।पहले लॉक डाउन के समय मुर्गी बेचने लायक हो गया था।लेकिन मुर्गी में कोरोना अफवाह से कोई खरीददार नही मिला।जिस कारण तैयार माल को जेसीबी के मदद से गड्ढे में दबाना पड़ा।तीन महीने बाद फिर से चूजा डाले हैं।जो लगभग चालीस दिन में बेचने लायक तैयार हो जाएगा।जिससे मुर्गी पालन का व्यवसाय में धीरे धीरे सुधार आने की संभावना है।