Home समाचार संकट की घड़ी में मुखिया होने का फर्ज निभाये, गंगाजल लेकर जो...

संकट की घड़ी में मुखिया होने का फर्ज निभाये, गंगाजल लेकर जो वादा किया उसे निभाये- उमेश अग्रवाल

108
0


शराबबंदी की मांग को लेकरभाजपा का हल्लाबोल एक दिया धरना प्रदर्शन आज… सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घर के सामने करेंगे प्रदर्शन

रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। शराबबंदी की मांग को लेकर जिला भारतीय जनता पार्टी आज विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी ने गंगाजल हाथ मे लेकर शराब बंद करने की कसम खाई थी, वही पार्टी शराब बेचने में कोई कसर नही छोड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज इसके विरोध में अनोखा प्रदर्शन करने वाले हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने-अपने घरों के बाहर या बालकनी में दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान समय मे पूरे विश्व मे कोरोना एक भयंकर महामारी का रूप ले चुकी है। यह महामारी पूरी दुनिया के साथ भारत मे भी तेजी से बढ़ रही है। जिससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नही है। ज्ञात हो की कांग्रेस सरकार सत्ता हासिल करने से पूर्व घोषणा पत्र में पूर्ण शराब बंदी की बात कही थी वहीं किसान वर्ग को भी दो वर्षों का बकाया बोनस राशि का भी वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने घोषणा पत्र में उल्लेखित घोषणाओं को अब तक पूरा नही किया है ,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान इन विषयो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। भाजपा एवं भाजपा के सभी मोर्चा के प्रदेश,जिला ,मंडल , ग्राम केंद्र , मतदान केंद्र ,के सभी नेता ,कार्यकर्ता गण ,अपने -अपने घर के दरवाजे के सामने या बालकनी में तख्ती लेकर
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मलित होना आवश्यक है।

ये हैं प्रदर्शन के प्रमुख मुद्दे-
00 तत्काल प्रभाव से पूर्ण शराब बंदी लागू हो व होम डिलवरी का आदेश तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
00 सरकार के घोषणा के अनुरूप समर्थन मूल्य में धान खरीदी का अंतर राशि 685 रुपये प्रति क्विटल तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
00 किसानों का दो साल का बकाया बोनश राशि तुरंत उपलब्ध कराया जाए ।
00 प्रवासी मजदूरों की छत्तीसगढ़ वापसी व क्वारिंटाइन की व्यवस्था की जाये व अंतरिम राहत के लिए बतौर कम से कम 1000/-रुपये उनको पहुँचाया जाए ।
00 घोषणा पत्र में किये गए सभी वादों को पूरा करना होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here