द87कोरिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कोयला मंत्री को पत्र लिखकर चिरमिरी क्षेत्र में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला उत्खनन में आ रही परेशानियों से अवगत कराया है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि एसईसीएल के चिरमिरी क्षेत्र में कुरासिया कालरी में लगभग चार करोड़ की लागत से हल्दी बाड़ी से बड़ा बाजार बाईपास का निर्माण जिन उद्देश्यों को लेकर किया गया था उस दिशा में पिछले वर्षों से खनन संबंधी कार्य नहीं किए जा रहे हैं जबकि यहां सिम नंबर 4 व 5 में ओपन कास्ट द्वारा कोयला उत्खनन किए जाने की योजना थी यह ओपन कास्ट आरंभ होने से लगभग 15 वर्षों तक देश को उच्च कोटि का कोयला जहां प्राप्त होता वहां स्थानी कामगारों को भी राहत मिलती इस महत्वपूर्ण कार्य योजना पर जहां पूर्व के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया वहीं इस इकाई में रीजनल अस्पताल के पास ओपन कास्ट का चलता कार्य जो कि लाभप्रद स्थिति में था को अकारण बंद करके कुरासिया इकाई को हानि की तरफ ढकेल दिया गया जबकि कोयला सिम में लगी आग को नियंत्रित करने के साथ-साथ उच्च कोटि का कोयला प्राप्त करने के उद्देश्य आरंभ की गई इस ओपन कास्ट से कुरासिया माइंस के सिम में लगी आग पर नियंत्रण पाया जा सकता था । इसी प्रकार चिरमिरी क्षेत्र के वेस्ट चिरमिरी कालरी जहां कि देश का सबसे उच्च कोटि का कोयला मिलता है मैं आउटसोर्सिंग के जरिए हो रहे खनन कार्य में कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा काम छोड़ने के बाद अब तक खदान को आरंभ ना करने का निर्णय उद्योग व श्रमिक हित में कतई सही नहीं कहा जाएगा क्योंकि इस माइंस में ओपन कास्ट के बाद एक दो दशकों तक चलने वाली भूमिगत माइंस की कार योजना तय की गई थी इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जांच व कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि, चिरमिरी क्षेत्र में अहम स्थान रखने वाली चिरमिरी ओपन कास्ट में यदि समय रहते खनन क्षेत्र मैं विस्तार संबंधी प्रगति या अनुमति नहीं ली जाती है तो यह ओपन कास्ट कुछ वर्षों में बंद होने से चिरमिरी के अस्तित्व पर गहरा संकट खड़ा हो सकता है । श्री सिंह ने पत्र में लिखा है कि चिरमिरी क्षेत्र के अनुभवी श्रमिकों के अनुसार चिरमिरी क्षेत्र के एनसीपीएच देवा माइंस कोरिया लक्ष्मण झिरिया व अन्य माय शो में प्रचुर मात्रा में कुल भंडार मौजूद रहते हुए भी खजाने बंद कर दी गई हैं इसकी निष्पक्ष जांच के साथ-साथ इन्हें संचालित करने की कार्य योजना पर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाए इसी प्रकार हसदेव क्षेत्र के बदमाशों को भी पूर्ण आरंभ करने की दिशा में कार्य योजना बनाने के साथ-साथ संचालित खदानों के कार्य क्षेत्र को बढ़ाने के लिए विशेष टीम का गठन कर ने की मांग कोयला मंत्री के सामने रखी है उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन स्थानीय सांसद के साथ-साथ एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रेषित की है।