Home समाचार अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फाँसी जांच में जुटी धरमजयगढ़...

अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फाँसी जांच में जुटी धरमजयगढ़ पुलिस … घटना स्थल पहुंचे एसडीओपी

133
0

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़
टोटल लॉक डाउन के दूसरे दिन आज जहां नगर की सड़कों पर वीरानियाँ ही वीरानियाँ देखी गई तो वहीं दूसरी ओर धरमजयगढ़ क्षेत्र में लॉक डाउन के बावजूद आत्महत्या करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। धरमजयगढ़ के ओंगना में अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही घटना की जानकारी के बाद धरमजयगढ़ तहसीलदार नीतू भगत, एसडीओपी सुशील नायक, थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे घटना स्थल पहुचकर शव का पंचनामा कर मामले की तहकीकात करने मे जुट गए है। बताया जा रहा है कि घरघोड़ा के अमलीडीही से 2 वर्ष पूर्व मृतिका अमरीका राठिया की शादी ओंगना के नरेश राठिया से हुई थी। और इसी दरम्यान आज जब परिवार के सभी सदस्य खेत मे काम करने गए थे। तो मृतिका अमेरिका राठिया दोपहर अपने घर के म्यार में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली इस बात की जानकारी मिलने पर गांव के सरपंच ने धरमजयगढ़ थाने में इसकी सूचना दी जिसके बाद धरमजयगढ़ तहसीलदार, एसडीओपी नायक, टीआई मनोरमा कुर्रे घटना स्थल पर पहुंचे और मृतिका के परिजन, सरपंच तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में शव उतार पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल के मर्चुरी भेजा है।जिसकी सुबह पीएम के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here