Home समाचार आपसी लड़ाई में भालू के शावक की मौत … शव के पास...

आपसी लड़ाई में भालू के शावक की मौत … शव के पास देर तक बैठी रही मादा भालू

76
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया। चिरमिरी आजाद नगर निगम की नर्सरी में चिरमिरी रेंज वनखण्ड में दो भालुओं की आपसी लड़ाई में एक वर्षीय शावक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे व मृत शावक का मेडिकल स्टाॅफ से पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। वही जानकारों ने बताया कि, भालुओं का यह प्रजनन काल है और इस दौरान वर्चस्व को लेकर आपसी भिड़ंत की आशंकाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। अमूमन एक नर भालू अपने इलाके में मादा भालू के साथ संबंध बनाने के लिए उसके बच्चों को मार देता है। जिससे कि मादा भालू संबंध बनाने के लिए तैयार हो जाए। जिससे नर भालू मादा के साथ जोड़ा बनाने में कामयाब हो जाता है। सवेरे पेयजल लेने गये रवि सिंह और इंद्रजीत तिवारी ने भालू को जैसे ही देखा वैसे ही मादा उन्हे काटने के लिए दौड़ाई उनके द्वारा भागकर अपनी जान बचाई और तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी डिप्टी रेंजर सूर्यदेव सिंह ने बताया कि सूचना पाकर स्वयं वन परिक्षेत्र अधिकारी चिरमिरी राय सिंह मार्को अपने स्टाफ सहित घटना स्थल पर पहुंचे और मादा को किसी तरह स्थल से भगाकर मरे हुए शावक को ले जाकर पोस्टमार्टम के पष्चात उसका अंतिम संस्कार किया गया। लोगों ने वहां देखा तो एक समय के लिए उसे नींद में समझा। दूर से शोर-शराबा करने पर भी भालू में कोई हरकत नहीं हुई तो लोग हिम्मत जुटाकर पास गए तब पता चला कि वह मृत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here