Home समाचार मुंबई से आकर घर में छिपा था … युवक के खिलाफ महामारी...

मुंबई से आकर घर में छिपा था … युवक के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध

131
0

अमरीश राठौड़, जोहार छत्तीसगढ़।

जांजगीर- चाम्पा। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव व खतरे को देखते हुुए जिले में लागू लाकडाउन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सेन्ट्रल बैंक के सामने मेन रोड नैला में नीरज अग्रवाल नामक व्यक्ति जो मुंबई में जाब करता है जो बिना सूचना दिये मुंबई से नैला आकर अपने घर में छिपकर रह रहा है जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को होने पर एसडीएम जांजगीर मेनका प्रधान, डीएसपी  दिनेश्वरी नंद व नायब तहसीलदार शेखर पटेल के साथ मौके पर जाकर तस्दीक किया गया इस दौरान नीरज अग्रवाल की मां ने बताया कि नीरज मुंबई में रहकर जॉब करता है जो गत 30 अप्रैल को नैला घर आया और अपने आने की सूचना किसी को नही दिया है 30 अप्रैल से ही घर में छिपकर रह रहा है। आज किसी काम से बाहर गया है। सूचना सही पाये जाने पर एसडीएम द्वारा पंचनामा तैयार आरोपी नीरज अग्रवाल पिता विष्णु अग्रवाल उम्र 36 वर्ष के विरूद्ध अपराध धारा 188, 269 भादवि 3 महामारी रोग अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैइस संबंध में एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि नीरज अग्रवाल का पूरा परिवार 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहेगा जिसकी सहमती परिवार वालों ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here