Home समाचार विधायक के प्रयास से रौशन होंगे क्षेत्र के चौक और चौराहे

विधायक के प्रयास से रौशन होंगे क्षेत्र के चौक और चौराहे

90
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। 

कोरिया।  विधायक गुलाब कमरो की पहल पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 61 लाख की लागत से लगाये जायेंगे 73 हाई मास्क लाइट सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री गुलाब कमरो के विशेष प्रयास से अब जल्द ही बड़े शहरों की तर्ज पर सोनहत भरतपुर के चौक चौराहे भी रात में हाई मास्क सोलर लाइट से जगमगाएंगे। क्रेडा विभाग विधान सभा क्षेत्र के 70 स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाएगा। विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इन सोलर हाई मास्क लाइट के लिए लगभग 2 करोड़ 61 लाख रुपए के आस पास की स्वीकृति मिलने की जानकारी मिली है, एक साेलर हाई मास्क लाइट लगाने की लागत लगभग 3 लाख 37 हजार रुपए है। इसके लग जाने से राहगीरों को आने-जाने में सुविधा होगी। वहीं अंधेरे में असामाजिक तत्वों का डेरा लगने पर भी अंकुश लगेगा।
जिला पंचायत सदस्य ने विधायक से किया था मांग 
पहले रात में बिजली गुल होने पर सड़कों पर पूरी तरह अंधेरा छा जाता था। जिसके मद्दे नजर जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े की मांग पर विधायक गुलाब कमरो ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल हाई मास्क लाइट की स्वीकृति कराई। यह हाई मास्क लाइट सोलर से संचालित होगा। जिससे बिजली नही होने पर भी, यह लोगों को पर्याप्त राेशनी देगा।
विधान सभा के 70 स्थानों पर यह लाइट लगने की खबर से क्षेत्रवासी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाए। जिससे यहां के लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाए। वही जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने इसके लिए विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 
 सोनहत में इन स्थानों पर लगेगा हाई मास्क 
सोनहत विकासखण्ड में ग्राम पंचायत कछार दुर्गा मंदिर के पास, ग्राम पंचायत रजौली में स्कूल के पास, ग्राम पंचायत सिंघोर में स्कूल के पास, ग्राम पंचायत ओदारी में अटल चौक के पास, ग्राम पंचायत रामगढ़ तिराहे के पास, मढौरा में तिराहा के पास ग्राम पंचायत बोढ़ार में ग्राम पंचायत कटगोड़ी, सलगवा कला सोनहत से रामगढ़ के मध्य आमा पानी हनुमान मंदिर के पास, नटवाहि गंगी रानी मंदिर के पास भैसवार में चौक के पास सौर ऊर्जा चलित हाई मास्क सोलर लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here