Home समाचार हरा सोना हुआ तैयार, खरीदी करने नहीं पहुंचे ठेकेदार

हरा सोना हुआ तैयार, खरीदी करने नहीं पहुंचे ठेकेदार

146
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश वन संपदा से भरा पड़ा है। वनों से आय के अनेक स्रोत हैं। जिसमें से एक मुख्य है हरा सोना कहे जाने वाला तेंदुपत्ता। प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेंदुपत्ता खरीदी की जाती है। मई माह के प्रथम सप्ताह में इसकी खरीदी शुरू हो जाती है। जिससे ग्रामीण बहुत आय अर्जित कर लेते हैं। पूर्व की रमन सरकार तेंदुपत्ता के समर्थन मूल्य के साथ साथ उसका बोनस भी देता था। वर्तमान सरकार चार हजार रुपये प्रति मानक बोरा याने चार सौ रुपये सैकड़ा के दर से तेंदुपत्ता खरीदी करती है। वनांचल के लोग इस पर बहुत ज्यादा निर्भर रहते हैं। मार्च में तेंदू बूटा कटाई किया जाता है जो मई के प्रथम सप्ताह में संग्रहन लायक तैयार हो जाता है। लेकिन इस वर्ष वन मण्डल धरमजयगढ़ के कई समितियों में अभी तक संग्रहण का कार्य शुरू नही हुआ है। जिससे तेंदुपत्ता संग्रहण करने वाले लोंगों में चिंता बनी हुई है कि संग्रहण का कार्य होगा या नहीं क्योंकि खरीदी करने वाले ज्यादातर ठेकेदार या उनके कर्मचारी दूसरे प्रदेश से आते हैं।जो कोरोना के कारण नही आ पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here