Home समाचार जल्द नही हुई शराब बन्दी तो महिलाये उतरेंगी सड़क पर:-उर्मिला नेताम

जल्द नही हुई शराब बन्दी तो महिलाये उतरेंगी सड़क पर:-उर्मिला नेताम

94
0

कोरिया :- मनेन्द्रगढ़ पूरा विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है दिन प्रति दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में लगभग दोगुना बढ़ोतरी हो रहा है ऐसे में अचानक सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने से लोगों में हड़कम्प सा मचा हुआ है | ऐसा ही कुछ मामला कोरिया जिले का है जहाँ से भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसका सावधानी ही बचाव का एक मात्र रास्ता है और इसी कारण से सरकार ने पूरे भारत मे लाकडाउन लगाया हुआ है जिसमे की हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है और इस वजह से सभी अपने अपने घरों में रह कर सरकार का साथ दे रहे हैं ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा बिना किसी तयारी के शराब की दुकानें खोलना कोरोना को न्योता देने जैसा है जहाँ एक ओर सरकार भीड़ की वजह से मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा सभी बन्द करने का आदेश देती है तो वही दूसरी ओर सरकार मदिरा मन्दिर खोलने का आदेश देती है जो कि पूर्णतः गलत है| राशन की दुकानों को 3 बजे तक और शराब की दुकानों को 4 बजे तक खोलने का नियम बनाती है जो कि किसी भी स्थिती में स्वीकारने योग्य नही है परंतु देश के लिए अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमे यह स्वीकार करना पड़ रहा है श्रीमती नेताम ने कहा कि शराब की बिक्री में सबसे ज्यादा समस्या अगर किसी को हो रही है तो मेरी माताओ बहनों को हो रही है इतने दिनों लाकडाउन में शराब न मिलने से घरो मे एक शान्ति का वातावरण बना हुआ था जो कि अब पूर्णतः समाप्त होने की स्थिति में सरकार घर से बाहर नही आने देती और शराब घर मे नही रहने दे रहा है ऐसे में महिलाओं का जीना दुभर होता जा रहा है | घर मे राशन की समस्या है पर शराब में पैसे उड़ाए जा रहे है महिलाओं की समस्या का अंदाजा रायपुर जिले में महिलाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन से लगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान सरकार ने नही किया तो ऐसा ही कुछ कोरिया जिले में भी देखने को मिलेगा सरकार माताओं बहनों के सब्र का इम्तेहान लेना बंद करे और शराब पर रोक लगाए उन्होंने कहा अपने वादों से मुकरना तो कोई कांग्रेस सरकार से सीखे इनके घोषणा पत्र में पूर्ण शराब बंदी की बात थी पर सब महिलाओ के लिए लालच प्रलोभन मात्र बन कर रह गया गया | सरकार को चाहिए कि लाकडाउन में पूर्ण शराब बंदी करे और माताओ बहनों को कुशल पूर्वक घर मे रहने का अवसर दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here