धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कापू क्षेत्र के कंचीरा गांव के रहने वाले दो सगे भाईयों में हुई खुनी संघर्ष पर थाना पत्थलगांव से बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना कापू को प्राप्त होने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कापू ग्राम कंचीरा, कुंदल केरकेट्टा एवं तिफिल केरकेट्टा दोनों सगे भाई हैं। एक ही आंगन में अलग-अलग मकान में रहते है। जहां दोनों भाई शराब पीये हुए थे उसी हालत में तिफिल केरकेट्टा के कमरे अंदर लडाई झगडा हो रहा था। दौरान तिफिल केरकेट्टा काफी अक्रोश में आकर टांगी के पासा से कुंदल साय के दाहिने जबड़ा और कनपटी तथा चेहरा व बायें जांघ में टंगिया/ कुल्हाडी से कई वार करने पर गंभीर चोंटे आयी थी। जिसे उसके घरवालों ने ईलाज हेतु CHC पत्थलगांव ले जाकर भर्ती किये थे। जो ठीक न होकर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थाना पत्थलगांव में मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही कर शार्ट PM रिपोर्ट के साथ बिना नम्बरी मर्ग डायरी से अग्रिम कार्यवाही के लिये थाना कापू को प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक धनीराम राठौर द्वारा अपराध कायम कर आरोपी तिफिल केरकेट्टा के विरूद्ध अप.क्र 29/2020 धारा 302 भादंवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।