धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। आज धर्मजयगढ़ विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों के कार्य स्थल पर जाकर अधिकारी कर्मचारियों ने मजदूरों के साथ रोजगार दिवस मनाया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आज्ञामणी पटेल एवं कार्यक्रम अधिकारी ऋषिगणेशन नायक के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के सात तारीख को मनाया जाता है। इसी कड़ी में विकासखंड के शाहपुर ग्राम पंचायत में चल रहे विभिन्न कार्यों के कार्यस्थल पर जाकर भी रोजगार दिवस मनाया गया। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सभी मजदूरों को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया और साथ ही साथ वहां पर हाथ धोने की पूर्ण व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे। तकनीकी सहायक लीलाधर साहू ने सभी मजदूरों को आह्वान करते हुए कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काम की कोई कमी नहीं है। जिस किसी को भी काम करना है जो जिसका जॉब कार्ड बना हुआ है वह इस योजना में आकर काम कर सकते हैं और जो भी काम करेगा उसे साप्ताहिक पेमेंट की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के रोजगार सहायक दशरथ साहू ने भी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का जो भी लाभ मिलना है उसमें इन मजदूरों को प्राथमिकता दी जाएगी। जैसे जमीन समतलीकरण मुर्गी फॉर्म निर्माण, कोठा निर्माण या जो भी योजनाएं महात्मा गांधी रोजगार योजना गारंटी के अंतर्गत व्यक्ति मूलक योजनाओं का लाभ उन्हीं को दिया जाएगा जो मजदूरी करने के लिए आ रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत शाहपुर के सरपंच जोधाराम दूधिया, उपसरपंच गजानन पटेल,लटीराम सारथी, रोहित कुमार पटेल,ज्योतराम,चंदन सारथी, गणेशराम मझवार,शंकर गोंड़,डिगम्बर कंवर, संतलाल पटेल, निरंजन पटेल एवं भगवती स्व सहायता समूह के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।