जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है।लेकिन धरमजयगढ़ नगर में घूमने वालों की तादाद में कोई कमी नही देखी जा रही हैं।सोशल डिस्टेंस, मास्क,और बेवजह घूमने वालों को लेकर आज एसडीओपी नायक और थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे की सयुंक्त टीम ने लॉक डाउन का कडाई से पालन कराने के लिये औऱ भी सख्त कदम उठाये हैं। बिना किसी कारण के सड़क पर घूमने वालो को आज धरमजयगढ़ के निचेपारा जयस्तंभ चौक,पीपरमार चौक,और रायगढ़ रोड बेरियर के पास भारी संख्या में दुपहिया वाहनों से आवाजाही कर रहे लोगों को सजा के तौर पे काफ़ी समय तक खड़ा करवाया तथा आइंदा लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर उनके विरूद्ध मुकदमे दर्ज किये जाने की कड़ी चेतावनी देकर छोडा गया। वहीं धरमजयगढ़ पुलिस सभी लोगो से अपील कर दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की समझाइश भी दिये
नगर के बस स्टैंड में स्थित एक थोक व्यापारी के यहां खाद्य सामग्री परिवहन कर रहे फोरव्हीलर गाड़ी को भी आज एसडीओपी नायक ने थाने परिसर में खड़ा करवा दिया कारण था कि राज्य सरकार का सीधा सीधा आदेश है कि परिवहन कर रही वाहनों की लोडिंग अनलोडिंग रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किया जाना है लेकिन उक्त व्यापारी इसके उलट शाम को ही लगभग 5 बजे सामान खाली करवा रहा था।जिसे देख तत्काल एसडीओपी नायक उक्त वाहन को थाने में खड़ा करवाकर न्यायसंगत कार्यवाही किये।