धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। विगत कई वर्षों से वन मण्डल धरमजयगढ़ में कई हाथियों का जमावड़ा लगा हुआ है।जो जानमाल के साथ साथ फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।कुछ महीने पहले एक उत्पाती हाँथी को वन विभाग ने पकड़ा था।जिसका नाम गणेश रखा गया है वहीं उसके गले में GPRS लगाकर उसे छोड़ दिया गया है।जो क्षेत्र में घुम घुमकर उत्पाद मचा रहा है।आज तड़के वनपरिक्षेत्र बोरो में देखा गया है।महुआ बिनने गए ग्रामीणों ने गाँव के पास ही देखा है।जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।