धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। पूरा विश्व कोरोना से त्राहि त्राहि कर रहा है। भारत में भी संक्रमितों की संख्या पचास हजार के पार हो गया है। बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखकर देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन घोषित किया गया है। लेकिन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी चीजों में सशर्त छूट दी गई है। लेकिन लोगबाग इसका सही तरीके से अमल नहीं कर रहे हैं। दिल्ली एम्स के डायरेक्टर ने आगामी दिनों में कोरोना का भयंकर रूप सामने आने की बात कही है। उन्होंने आशंका जताई है कि जून में कोरोना चरम सीमा पर होगी जिससे लाखों लोगों संक्रमित हो सकते हैं। जो सरकार के गाइड लाइन का सही तरीके से पालन नहीं करने का परिणाम होगा। सरकार ने शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों से न निकलने का आदेश जारी किया है। लेकिन अक्सर शाम को गली मोहल्लों या चौक चौराहों पर लोंगों को इकट्ठा देखा जा सकता है। शराब दुकान खुलने के बाद तो शाम को थोड़ा सुनसान या मैदानों में शराबी जाम छलकाते नजर आते हैं। धरमजयगढ़ पुलिस बिना जरूरत के घरों से निकलने वालों को हर दिन समझाईश दे रही है। लेकिन क्या लोग मानने को तैयार ही नही हैं। दुकानों में भी शोसल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन नही किया जा रहा है। कई दुकानदार ज्यादा बिक्री को ध्यान में रखकर ग्राहक को कुछ नहीं कहते वहीँ सोशल डिस्टेन्स को लेकर कई अपने ग्राहक से ही उलझ जाते हैं।पुलिस या सरकार के इतने समझाईश के बाद भी लोंगों द्वारा सावधानी नही बरतना कोरोना को गम्भीरता पूर्वक नही लेना दर्शाता है।