धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। धरमजयगढ़ नगर में आवश्यकता वाली वस्तुओं की दुकानों के साथ-साथ कई प्रकार की अन्य दुकानों को सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक की छूट दी गई है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडे। लेकिन इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए पूरे उपाय के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। दुकानदार को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की 1 मीटर रखने की निर्देश दिया गया है । दुकानदार शासन-प्रशासन के आदेश का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं। लोग मॉस्क का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंस का, ऐसे में एक और बड़ी बात यह है कि देश समेत छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बडी तादाद में सामने आ रही है। जिससे इन व्यपारियों को कोई सरोकार नहीं है। वही धरमजयगढ़ के दुकानदारों की बात करे तो कई दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं है। लेकिन बेधड़क अपनी दुकानदारी चलाने में मग्न है। जबकि शासन प्रशासन द्वारा लाइसेंस धारी को ही दुकान खोलने की अनुमति जारी की गई है किन्तु नगर के बस स्टैंड के अलावा पीपरमार, नीचे पारा, रायगढ़ रोड बेरियर, बीटीआई चौक सहित वार्डों में लगभग नही के बराबर दुकानदारों के पास अपनी दुकान का पंजीयन है इन हालातों में अपंजीकृत दुकाने भी इस कतार में खुल रही है। जो शासन के नियम विपरीत है। वहीं नगर के कई पंजीकृत दुकानों में ना तो हाथ धोने के लिए साबुन और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। इस स्थिति में कोरोना से जंग जीतना नामुमकिन माना जा रहा है।
धारा 144 और सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन
इन सबसे अलग एक बात यह भी फ़ोकस करने वाली है कि जिस तरह दिनोदिन बड़ी तादाद में क्षेत्र के ग्रामीणों का धरमजयगढ़ आवागमन होना शुरू हुआ है धरमजयगढ़ नगर के चौक चौराहों पर अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित होता जा रहा है। हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 144 और सोशल डिस्टेंस को लेकर लगातार पुलिस वाहन में घुम-घुमकर अनाउंसमेंट किया जा रहा है। लेकिन जैसे ही पुलिस की वाहन जाती है दुकानदार और ग्राहक दोनों ही इन क़ायदों को धत्ता साबित करने लग जाते हैं।