रायपुर। भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। और सबसे ज्यादा नए मामले भी सामने आए हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 46,000 के पार पर पहुंच गया है भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। अब तक देश में कोरोना वायरस से 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं। और 195 लोगों की मौत हुई है। 24 घन्टे में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले और मौत के आंकड़े भी सबसे ज्यादा है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 12,727 मरीज ठीक को चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार सुधार 27.40 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है।