कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।
कोरिया। मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का मामला, मनेंद्रगढ़ निवासी आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर हुआ है प्राणघातक हमला घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना आमा खेरवा मुक्तिधाम की है रमाशंकर घायल अवस्था में मुक्तिधाम के बाहर सड़क पर आकर खुद ही लोगों से हॉस्पिटल तक ले जाने की गुहार लगा रहे थे यह देख एक बाइक सवार ने उन्हें मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जहां उनके प्राथमिक चिकित्सा करने की कोशिश की गई लेकिन हालत बिगड़ता देख डॉक्टर ने उन्हें जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर भेज दिया, घटना की जानकारी मिलते ही मनेंद्रगढ़ थाना आरोपियों की तलाश में जुट गई है रमाशंकर गुप्ता ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि पुराने विवाद को लेकर प्रमोद अग्रवाल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी उसके बाद वाद विवाद बढ़ने पर प्रमोद अग्रवाल के पूरे परिवार ने मिलकर रमाशंकर पर हमला कर दिया और अधमरे अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गए, प्रमोद अग्रवाल व उसके परिवार के सदस्यों में से कोई भी अभी तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है, मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया कि प्रमोद अग्रवाल व उसके परिवार पर धारा 147 148 149 294 506 307 के तहत मामला कायम किया गया है और तलाश जारी है यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैलने पर चिरमिरी निवासी व आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा को फोन के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद राजकुमार मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रमाशंकर गुप्ता कई मामलों में आरटीआई लगाकर मामले उजागर किए हैं और उस व्यक्ति पर प्राणघातक हमला बेहद निंदनीय कृत्य हैं और जिन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उन सभी आरोपियों पर शासन को विधि सम्मत कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही आरटीआई कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमलों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो पूरे प्रदेश की आरटीआई कार्यकर्ता एकजुट होकर राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन पर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने हेतु दबाव बनाएंगे।