लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। चौहान समाज रायगढ़ की जमीनी स्तर पर अच्छी पहल दिनांक 4 मई 2020 से लगभग 10 दिन पहले रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड में ओलावृष्टि हुई थी जिसमें उस क्षेत्र में सभी परिवारों का नुकसान हुआ था वहां की स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी लेने के बाद पता चला कि कई परिवार ऐसे हैं जो इस आपदा में त्वरित रूप से खुद को संभाल पाने की स्थिति में नहीं है। इसलिए चौहान समाज ने रायगढ़ जिला ही नहीं अपितु राज्य के अन्य जिले में भी अपने समाज के प्रभावित और जरूरतमंद लोगों को सहायता के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाएं है यही नहीं स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अन्य समाज के लोगों ने भी सेवा भाव से सहयोग राशि देकर जरूरतमंदों को सहायता किया। उक्त सहयोग राशि दिनांक 4 मई 2020 को प्रशासनिक अनुमति के साथ प्रभावित गांव जाकर सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करते हुए सहयोग राशि ₹50000 लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत करवाजोर ग्राम लोहड़ा पानी ग्राम पंचायत गुदू बहाल ग्राम पंचायत बहामा में प्रभावित चौहान परिवार के 40 परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से 1250 प्रति परिवार को दिया गया। सहयोग कर्ताओं से प्राप्त सहयोग धनराशि को प्रतिनिधि के रूप में रायगढ़ से के आर चौहान, महावीर चौहान मनोज चौहान, सारंगढ़ से महगुलाल चौहान घरघोड़ा से करम सिंह चौहान, गुलाब राठिया, प्रदीप चौहान , पृत्वी लाल चौहान और लैलूंगा विकासखंड के चौहान समाज के अध्यक्ष रामेश्वर चौहान एवं रोहित चौहान तथा गौरी शंकर चौहान के समक्ष वितरण किया गया।