कोरबा-जोहार छत्तीसगढ़। बहुचर्चित मामले पालघर में हुई साधुओं के हत्याकांड मामले में बृजलाल साहू नामक व्यक्ति द्वारा पोस्ट की गई थी जिसमें पारस मिश्रा नाम के आईडी से छत्तीसगढ़ी महिलाओं के संबंध में अश्लील टिप्पणी की गई जिसे छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा कोतवाली थाना में उपस्थित होकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी मामले में कोतवाली पुलिस दुर्गेश शर्मा द्वारा धारा 153 क 509 290 292 भादवी 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी मामले की गंभीरता एवं छत्तीसगढ़ी समाज की भावनाओं तथा आपसी सौहार्द्र में प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में आई टी सेल की मदद से तलाश हेतु तत्काल टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान रीवा मध्य प्रदेश भेजा गया जो कोरबा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निवास स्थान में दबिश देकर 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया है
मामले में आरोपी के ऊपर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है
आरोपी के विरुद्ध जिला बलौदा बाजार भाटापारा एवं बिलासपुर में भी अपराध दर्ज किया गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा निरीक्षक अनिल पटेल सहित अन्य प्रधान आरक्षक ओं की भूमिका सराहनीय रही।