धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान आज नगर में कुछ अनोखे अंदाज में सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी और घरों में रहने वाले या सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने वाले लोगों को गुलाब फूल दिया और इनके सम्मान में ताली बजाई।इस दौरान धरमजयगढ़ के बस स्टैंड में एसडीओपी सुशील कुमार नायक, धरमजयगढ़ थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।एसडीओपी नायक ने ऐसे लोगों का सम्मान किया जिन्होंने कोरोना वायरस को हराने के लिए घरों में बैठने या सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने जैसे दिशा निर्देशों का पालन किया। पुलिस का दावा है कि जहां कोरोना सैनानी सड़कों पर रह कर इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं वहीं एक जिम्मेदार नागरिक की तरह जो लोग सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं उनका योगदान भी सराहनीय है।
पैदल घुमघुमकर किया लोगों का सम्मान
धरमजयगढ़ पुलिस टीम ने बसस्टैंड में सर्वप्रथम महिला सफाईकर्मीयो को गुलाब फुल भेंट किया और ऐसे समय में उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रसंशा कर उनके सम्मान में तालियां बजाई ठीक इसी तरह बस स्टैंड से धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल पैदल पहुचकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों का सम्मान किया साथ ही सड़क पर चल रहे वो लोग जिन्होंने इस भयावह परिस्थिति में भी लोगों का हौसला अफजाई किया जरूरतमंद लोगों की सेवाएं की उनके पास जाकर कुछ इस तरह सम्मान किया जिसे देखकर लोग भावुक हो गए।
पुलिस के प्रति लोगों के दिलों में बनी अलग इमेज
ऐसा पहली मर्तबा था जब आज कोरोना फाइटर्स के सम्मान में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा किए गए अद्भुत सम्मान को देख पुलिस के प्रति एक अलग छवि बनी है। जहाँ लोग पुलिस के नाम से ही घबराने लगते हैं आज पुलिस के व्यवहार देख कॉफी प्रसन्नता जाहिर कर पुलिस का आभार प्रकट कर रहे हैं।