लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर जहां प्रदेश ही नही पूरे भारत देश में संपूर्ण लॉक डाउन कि स्थिति बनी हुई है। जिसका लोगों के द्वारा कड़ाई से पालन भी कर रहे हैं। जहां स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन के द्वारा गरीब व असहाय जरूरत मंद लोगों का यथासंभव मदद भी की जा रही है। लॉक डाउन के कारण लोगों के घरों कि आर्थिक स्थिति ऐसी गड़बड़ा गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ कि भूपेश बघेल सरकार ते द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रत्येक गांव, पारा, टोला, में लोगों के लिए रोजगार मुहैय्या कराया गया है। वास्तव में धरातल पर कार्य हो रहा है या नही इसका जांच करने हेतु़ लैलूंगा के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार सहित कई दर्जन जनप्रतिनिधियों ने कोड़ासियां, राजपुर, भेड़ीमुड़ा “अ” से बगुडेगा मार्ग पर बन रहे मुख्य मंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का जमीनी स्तर पर दौरा कर आम जनता के दुःख व तकलीफ जानने तथा समझने के लिए सामने आए हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान लोगों के लिए शासन ने राहत कार्य आरंभ कराया है। जिसमें मनरेगा के तहत चल रहे राहत कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने कार्य कर रहे मजदूरों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य करने की नसीहत दी। इस दौरान लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भेड़ीमुडा “अ” तथा बगुड़ेगा के सरपंच-सचिव,एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर लॉक डाउन के विषय मे जानकारी हासिल की और महामारी को गम्भीरता से लेने और सुरक्षित रहने को कहा। वहीं विधायक चक्रधर सिंह सिदार के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष- ठण्डा राम बेहरा सहित आसपास क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गण ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा “अ” सरपंच जयनुनी जुगलाल भगत, उपसरपंच- बिरबल माझी, पंच-रामप्रसाद भगत, बगुड़ेगा सरपंच प्रतिनिधि निर्मल मुंजनी, उप सरपंच जगन्नाथ राठिया, रविधन राठिया, कृष्णा पटेल, रामेश्वर वैष्णव, नरेश सिंह सिदार, जिल्पा लकड़ा, राजाराम लकड़ा, यूथ कांग्रेस से रोशन पण्डा, धर्मेन्द्र बेहरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष-श्रीमती किरण पैंकरा, जं पं. उपाध्यक्ष-लखन सारथी, जनपद सदस्य रायमती चौहान, विमला खलखो, व जनपद पंचायत लैलूंगा के कार्यक्रम अधिकारी दीपक एक्का तथा उनके मा तहत कर्मचारी गण उपस्थित रहे।