Home समाचार यातायात सैनिक महेश मिश्रा ने पेश की मानवता की मिसाल

यातायात सैनिक महेश मिश्रा ने पेश की मानवता की मिसाल

56
0

रिया :- जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के यातायात विभाग में पदस्थ सैनिक महेश मिश्रा इन दिनों कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं जिसके तहत बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्गों व स्थलों में जाकर इससे बचने के उपायों की जानकारी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि श्री मिश्रा निरंतर जागरूकता अभियान संचालित करने के लिए जाने जाते हैं पूरे वर्ष भर इनके द्वारा यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया जाता है अब चूंकि इस समय कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या बनकर आया है जिससे निजात पाना अत्यंत आवश्यक है इस वायरस का इलाज जागरूकता एवं बचाव के तरीके ही हैं जिसके तहत उन्होंने बताया कि छींकते व खाँसते समय अपना मुंह टीशू या रुमाल से ढकें, किसी भी सामान को छूने के बाद तुरंत अपने हाथों को साबुन या हैंड वॉश अथवा सैनिटाइजर से साफ करें, अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है तो डॉक्टर से संपर्क करें, अगर आप में कोरोना वायरस के लक्षण है तो कृपया हेल्पलाइन नंबर 07712235 091 पर कॉल करें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें अत्यंत आवश्यक हो तभी अपने घरों से निकलें, कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार का अफवाह, भ्रम या डर ना फैलाएं खुद जागरूक रहें व दूसरों को भी जागरूक करें, अनावश्यक सफर न करें व लोगों से हांथ मिलाने व करीब आने से बचें, बासी भोजन व खुले में मिलने वाले खाद्य सामग्री का सेवन ना करें, अपने शरीर के तापमान का नियमित रूप से जांच करते रहें।
यदि आपको खांसी और बुखार का अनुभव हो रहा है तो किसी के साथ संपर्क में ना आए, अनावश्यक इधर-उधर ना घूमें, कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार का भ्रम ना फैलाएं, ऐसे किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों का सेवन ना करें जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो।
विगत 1 माह से चल रहे लाक डाउन के कारण प्रतिदिन कमा कर खाने वालों पर रोजी-रोटी की समस्या हो रही है गौरतलब है कि सोमवार को घड़ी चौक बैकुंठपुर में राजकुमार एवं अजय कुमार जो कि विगत कई वर्षों से घड़ी चौक बैकुंठपुर में मोची का दुकान लगाते हैं दोनों परिवार में 5 सदस्य रहते हैं परिवार के सामने खाने की समस्या आने पर लाक डाउन के दौरान इन लोगों ने अपनी मोची की दुकान घड़ी चौराहे पर लगा ली जिस पर घड़ी चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात यातायात सैनिक महेश मिश्रा की नजर पड़ी तो उन्होंने उन्हें समझाया कि आप अलग-अलग लोगों के संपर्क में आकर अपना कार्य कर रहे हैं इससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ेगा तब दोनों दुकानदार कहने लगे कि हमारे सामने खाने की समस्या है परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है यह सुनकर निरंतर समाज सेवा के कार्य में अग्रसर रहने वाले महेश मिश्रा ने समाज सेवा का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए तत्काल दोनों को 50-50 किलो चावल 5-5 किलो दाल एवं 5-5 किलो चना खरीद कर राजकुमार एवं अजय कुमार को प्रदान किया जिससे दोनों काफी उत्साहित दिखे तथा उनके द्वारा कहा गया कि अब हम लाक डाउन के दौरान अपनी दुकाने नहीं खोलेंगे तथा यातायात सैनिक का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, महेश मिश्रा द्वारा किए गए उक्त कार्य की पूरे शहर में काफी प्रशंसा हो रही है गौरतलब है कि महेश मिश्रा जिले में निरंतर समाज सेवक के रूप में जाने जाते हैं इनके द्वारा पूरे वर्ष भर स्वयं के खर्च पर यातायात जागरूकता अभियान चलाना, वाहन चालकों को निःशुल्क पावर के चश्मों का वितरण करना, जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों के बोर्ड लगाना, शहर के प्रमुख चौराहों के सड़कों के गड्ढों को भरना, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here