Home समाचार लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं रेत तस्कर, पुलिस देख भागा...

लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं रेत तस्कर, पुलिस देख भागा ड्राइवर

24
0


धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने देश में लॉक डाउन है। रेत तस्कर इस लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं। धरमजयगढ़ क्षेत्र में रेत तस्करों का हौसला बुलंद है। धरमजयगढ़ के आस पास कई जगहों पर घाट बनाकर रेत निकाला जाता है।जिसमें से एक घाट है बायसी से नरकालो मार्ग पर जहाँ से रेत निकाला जाता है। आज भी वहाँ रेत निकालने ट्रेक्टर पहुँचा था। ग्रामीणों से मिली सूचना पर हमारे संवाददाता जब नरकालो घाट पहुंचे तो देखे कि एक ट्रेक्टर नदी बीच में खड़ा है। उस ट्रेक्टर के सामने रेलवे इरकॉन ऑन ड्यूटी धरमजयगढ़ लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि माण्ड नदी से ट्रेक्टर में रेत भर रहे थे।तभी पुलिस वाले वहाँ पहुँच गए। तभी पुलिसवालों को आते देख ड्राइवर एवँ मजदूर वहाँ से भाग गए।ट्रेक्टर मालिक का अभी तक पता नही चल पाया था।
क्या रेलवे को अवैध रेत से निर्माण करने की अनुमति है
धरमजयगढ़ के आस पास अधिकृत रेत खदान नहीं है जहाँ रायल्टी जमा होती हो। माण्ड नदी में जो ट्रेक्टर खड़ा है उसमें रेलवे इरकॉन ऑन ड्यूटी धरमजयगढ़ लिखा हुआ है। क्या रेल्वे ने उसे परमिशन दिया है या रेलवे के नाम पर रेत का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here