Home समाचार ओला गिरने से बेघर हुए लोगों तक लैलूंगा पुलिस ने पहुंचाया राशन

ओला गिरने से बेघर हुए लोगों तक लैलूंगा पुलिस ने पहुंचाया राशन

61
0

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़
24 अप्रैल को लैलूंगा थाना के ग्राम कर्वार्जोर, कुरोपहरी, चिराई खार में ओला गिरने से वहा के निवासियों का छत पूरी ध्वस्त हो गई है। और इन ग्रामीणों का सूखा राशन इस ओलावृष्टि के दौरान पूरी तरह भीग गया ऐसे में दोहरा मार झेल रहे इस क्षेत्र के लोगो के पास न तो पेट भरने के लिए अनाज बचा और ना ही इन परिवारों के सिर के ऊपर छत बची वही कुदरत के इस जख्म के बाद मरहम लगाने पहुची स्थानीय पुलिस को देख ग्रामीण भावुक हो गए औऱ पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।बता दें कि कल हुई अचानक ओलावृष्टि से हुए नुकसान की खबर पाते ही धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक इनके पास पहुचे और इन ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण किया वही ओलावृष्टि से हुये भारी छति की सूचना सर्वप्रथम लैलूंगा थानेदार को जैसे ही हुई इन्होंने पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा एसडीएम को सूचित किया जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक अपने हमराह थाना लैलूंगा टीआई किरण गुप्ता,थाना तमनार टीआई अभिनव कांत,थाना घरगोड़ा टीआई कृष्ण कांत एवं थाना पूंजीपथरा टीआई अमित सिंह उक्त गांव पहुंचे एवं हालत का जायजा लिया तथा यहां के गरीब परिवारों के करीब 100 परिवार को 4 क्विंटल चावल,दाल,आलू,प्याज,तेल,नमक,हल्दी एवं मसाला वितरित किया साथ ही तत्काल राहत हेतु कुछ घरों के छतो को ढकने हेतु प्लास्टिक पन्नी भी दिया ताकि परिवार के लोग इस संकट के दौरान राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here