कोरिया :- बड़ी अजीब बात है सरपंच को यह कैसे पता चला कि उसे किसने वोट दिया और किसने विरोधी प्रत्याशियों के पाले में वोट डाली पूर्व सरपंच ने पूरे 5 साल मैं क्या किया यह सवाल अब किससे करें वर्तमान सरपंच क्या कर रही है यह ध्यान देने वाली बात है, ग्राम मझौली के एक बस्ती में 40 घरों के बीच मात्र एक हैंडपंप है पूर्व सरपंच से ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाई कि पानी की बड़ी समस्या है इसे ध्यान में रखते हुए कम से कम एक और हैंडपंप की व्यवस्था हो जाए तो हम ग्रामीणों को काफी मदद मिल जाती लेकिन पूर्व सरपंच ने पूरे 5 वर्ष केवल आश्वासन ही दिया और उनका कार्यकाल खत्म हो गया पर हद तो तब हो गई जब वर्तमान सरपंच से ग्रामीणों मैं इसी विषय पर बात किया तो सरपंच ने कहा कि जब आपने वोट नहीं दीया तो आपका काम क्यों करूं ग्रामीणों ने बताया कि 1 हैंडपंप होने के कारण बहुत दिक्कत होती है साफ पानी भी नहीं मिलता लगभग 2 किलोमीटर दूर दूसरे बस्ती जाकर साफ पानी लाते हैं गर्मी के सीजन में तो यह हैंडपंप सूख जाता है और उस वक्त हमारी समस्या और बढ़ जाती है तब छोटे-छोटे गड्ढों में जो पानी जमा होती है उसी से हमें गुजारा करना पड़ता है गांव के बड़े बुजुर्ग ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों को भी दूर जाकर हैंडपंप से पानी भर के लाना पड़ता है महिलाएं भी नहाने के लिए दूसरे दूसरे बस्ती जाने को मजबूर हैं लेकिन सरपंच यह सब देख कर भी अनदेखा करती है ऐसे में हम कहां जाएं किस से गुहार लगाएं,