Home समाचार सोनहत रेंजर का जंगलराज कटे हरे वृक्षों के साक्ष्य छुपाने ट्रैक्टर में...

सोनहत रेंजर का जंगलराज कटे हरे वृक्षों के साक्ष्य छुपाने ट्रैक्टर में लदवा कर डिपो में डंप कराया

19
0

कोरिया। जिला बैकुंठपुर के सोनहत वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा लाख डाउन में तालाब निर्माण का कार्य जेसीबी व ट्रैक्टर से कराया जा रहा था खबर प्रकाशित होने के बाद तलाब में स्थित अनेकों पेड़ों की बलि देने के बाद जड़ से उखाड़कर छः ट्रैक्टर ट्राली मेलाद कर डिपो में डंप कराया गया साक्ष्य छुपाने हेतु अनाधिकृत रूप से पंचायत में प्रवेश करने पर बेरियर में ट्रैक्टरों को रोककर सरपंच व सचिव के द्वारा पुलिस के सुपुर्द किया गया मौके पर लकड़ी परिवहन करने हेतु दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए ट्रैक्टर ड्राइवरों ने बताया कि जोगी बांध से लकड़ी उठाकर डिपो में हम लोगों के द्वारा रेंजर के कहने से लाया गया उक्त रेंजर का हिटलर शाही साम्राज्य कायम है एक और जहां वन में आग लगने की भी जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई है जंगल के मॉनिटरिंग हेतु कर्मचारियों को वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया जाता इनके कार्यकाल में वनों की अंधाधुंध कटाई अनवरत जारी है कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बावजूद उक्त रेंजर के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई ना होना इनके हौसलों को सातवें आसमान में रखने के बराबर है वन विभाग के उच्च अधिकारियों से इनके कार्यकाल में हुए समस्त निर्माण कार्यों की जांच जनहित अर्थ में आवश्यक है यदि सूक्ष्मता से जांच कराई जाती है तो कई भ्रष्टाचार उजागर होंगे इसमें संशय नहीं है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ आम जनता ओं को मिल सकेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here