कोरिया :- बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोनहत विकासखंड साल और सागौन से आच्छादित वन क्षेत्र अंतर्गत रजौली ग्राम पंडो पारा जोगी बांध स्थान पर तालाब निर्माण का कार्य जेसीबी व ट्रैक्टर से वन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है एक ओर जहां संपूर्ण हिंदुस्तान में करोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की परिपालन सेतु शासन द्वारा आदेशित प्रत्येक नागरिक को किया गया है वहीं विभाग के कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव के प्रत्येक घरों में जाकर समझाइश दी जा रही है ताकि इस महामारी से निजात पाई जा सके लेकिन विसंगति यह है कि सोनहत रेंजर के द्वारा सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए 6 ट्रैक्टर और दो जेसीबी से तलाक निर्माण का कार्य लगातार धड़ल्ले से कराए जा रहे हैं वहीं पर सात आठ लोग एक साथ बैठे हुए बिना चेहरे ढके हुए जमे रहे कार्यस्थल पर डिप्टी रेंजर भी मौजूद थे सैनिटाइजर माँक्स और साबुन के बारे में जब जानकारी लेनी चाहिए कि कार्यस्थल उक्त सामग्री कहां है आपके द्वारा सोशल डिस्टेंस इन का पालन क्यों नहीं किया जा रहा उनसे जब जानकारी लेना चाही गई तो उन्होंने साफ मना करते हुए कहा कि इस संबंध में रेंजर साहब ही कुछ बता सकते हैं हमको जैसा आदेशित किया गया है हम तो उनके आदेश का पालन कर रहे हैं एक ही जगह पर दो तालाब का निर्माण कराया जा रहा है दोनों तलाब की दूरी लगभग डेढ़ सौ मीटर की है 2 तालाब का निर्माण एक ही जगह पर कराना उचित ही नहीं महसूस होता।